Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 19 Apr 2022 7:00 am IST


डीजल के दाम बढ़ते ही महंगा हुआ पानी,जानें नए रेट


गर्मी के बीच हल्द्वानी के कई क्षेत्रों में पेयजल संकट बना हुआ है। लोग जल संस्थान के दफ्तर में चक्कर लगाकर थक चुके हैं लेकिन अभी तक अधिकांश इलाकों में समस्या जस की तस है। ऐसे में लोगों को प्राइवेट टैंकरों से पानी खरीदना पड़ रहा है। लेकिन डीजल की कीमतों में हुए इजाफे के बीच टैंकर संचालकों ने भी पानी के दाम बढ़ा दिए हैं। गर्मी के सीजन में पानी का संकट झेल रही हल्द्वानी की जनता पर अब टैंकरों के बढ़े किराये की मार पड़ रही है।  हल्द्वानी में 100 से ज्यादा टैंकर संचालक हैं जो पेयजल के साथ भवन निर्माण के लिए भी पानी सप्लाई देते हैं। अक्सर टैंकर संचालकों पर मनमानी रकम वसूलने का आरोप भी लगता है। प्राइवेट टैंकर न्यूनतम 400 से 500 रुपये में आ जाता था। मार्च माह तक 3000 लीटर पानी का टैंकर 14 पैसे प्रति लीटर और 5000 लीटर पानी का टैंकर 10 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से मिल जाता था।

डीजल के दाम बढ़ने से टैंकर संचालकों ने भी दाम बढ़ा दिए हैं। अब 3000 लीटर पानी का टैंकर 16 पैसे प्रति लीटर और 5000 लीटर पानी का टैंकर 12 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है। इस हिसाब से 400 रुपये वाला पानी का टैंकर 500 रुपये और 500 रुपये वाला टैंकर 600 रुपये का आ रहा है। हालांकि मनमानी करने वाले 700 से 800 रुपये तक भी ले रहे हैं।