कोरोना संकट के बाद से देश में रोजगार की स्थिति में सुधार हुआ है, पर यह सुधार अब भी महामारी के पहले के लेवल पर नहीं पहुंच पाया है।
आंकडों की मानें तो जनवरी 2020 से तुलना में अक्तूबर 2022 में 14 मिलियन यानी 1.4 करोड़ कम लोगों के पास रोजगार है। सीसीडीए-सीएमआईई ने अपनी रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी है। आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना महामारी के पहले की तुलना में 45 लाख कम पुरुष और 96 लाख कम महिलाएं फिलहाल रोजगार में हैं।
इन आंकड़ों से संबंधित रिपोर्ट़्स अशोका विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर इकोनॉमिक डेटा एंड एनालिसिस और सेंटर फॉर माॅनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी ने कंपाइल कर प्रकाशित किए हैं। द इंपेक्ट ऑफ द कोविड पेंडेमिक ऑन पीपुल्स इकोनॉमिक लाइव्स नाम से ये रिपोर्ट पेश की गयी है।