Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 24 Aug 2022 4:03 pm IST


स्वास्थ्य महानिदेशक ने किया सीएचसी गदरपुर का औचक निरीक्षण


स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. शैलजा भट्ट ने मंगलवार को सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने औषधि भंडार गृह में दवाओं के स्टॉक की भी जानकारी ली। स्टॉक में कफ सिरप न होने पर उन्होंने जिला मुख्यालय को डिमांड भेजने की बात कही।

निरीक्षण के दौरान डॉ. शैलजा ने सीएचसी में संचालित चंदन डायग्नोस्टिक सेंटर के नाम के स्थान पर सरकार से उपलब्ध निशुल्क सुविधा की पट्टिका लगाने और पैथोलॉजी के बाहर रेट लिस्ट लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएचसी में जैविक और अजैविक कचरे वाले स्थान का भी जायजा लिया।उन्होंने सीएचसी में सफाई व्यवस्था पर संतोष जताते हुए मौके पर मौजूद डॉ. अंजनी कुमार और स्वास्थ्य कर्मियों की पीठ थपथपाई। इस दौरान डॉ. समी उन्निशा, फार्मासिस्ट एमएन गोस्वामी, स्टाफ नर्स तृप्ति पाठक, हिमांशी डोगरा, आशिया, राजू वाल्मीकि एवं भूरे लाल आदि थे।