रुद्रपुर: गदरपुर विधानसभा में बढ़ते नशे के क्रेज को लेकर आज गदरपुर विधायक और पूर्व मंत्री अरविंद पांडे ने पैदल मार्च निकालकर लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया. विधायक अरविंद पांडे ने सैकड़ों समर्थकों के साथ दिनेशपुर चक्की मोड से दिनेशपुर तक पैदल मार्च किया. विधायक अरविंद पांडे ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए सरकार और प्रशासन अपना काम कर रहा है, लेकिन समाज को भी नशे के खिलाफ जागरूक होना होगा. उन्होंने कहा कि आज युवा पीढ़ी नशे के दल-दल में फंसती जा रही है. नशे की पूर्ति के लिए युवा हत्या और लूट जैसी घटनाओं को भी अंजाम दे रहे हैं, इसलिए उन्होंने आज जनजागृति के लिए पैदल मार्च निकाला है. गौरतलब है कि विधायक अरविंद पांडेय ने कुछ दिन पूर्व पत्रकार वार्ता कर नशे के खिलाफ अभियान चलाने की बात कही थी. आज विधायक अरविंद पांडे ने चक्की मोड और रामलीला मैदान से होते हुए दिनेशपुर मुख्य मार्ग से पुलिन बाबू तिराहे तक पैदल यात्रा निकाली. विधायक की पदयात्रा को महिला पुरुष, बच्चे और युवा समेत विभिन्न सामाजिक, धार्मिक और व्यापारिक संगठन के लोगों ने समर्थन दिया और उनके साथ पदयात्रा की.