Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 10 Aug 2022 11:33 am IST


UPCL के रामनगर डिवीजन में 27 लाख रुपये की गड़बड़ी, कर्मिेंयों ने ही लगाया निगम को चुना


हरिद्वार : यूपीसीएल (UPCL) के डिवीजनों में एक के बाद एक वित्तीय गड़बड़ियां सामने आ रही हैं। ऊधमसिंहनगर के गदरपुर सब डिवीजन में गबन की जांच अभी पूरी भी नहीं हुई कि अब रुड़की के रामनगर डिवीजन में 27 लाख रुपये की गड़बड़ी सामने आई है। ऊर्जा निगम में मामले के पकड़ में आने की भनक लगते ही आरोपियों ने तत्काल पैसा जमा भी करा दिया।हालांकि विभाग की ओर से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। पूरे मामले में कई अधिकारी संदेह के दायरे में हैं।रुड़की के रामनगर डिवीजन में कुछ कर्मचारियों ने बिजली के बिल के एवज में मिली रकम को सरकारी खाते में जमा कराने की बजाय, उसे निजी इस्तेमाल में ले लिया।इस संबंध में अधिशासी अभियंता सिराज उस्मान ने बताया कि वे दो सप्ताह के अवकाश पर थे। छुट्टी से लौटने के बाद उन्होंने राजस्व का मिलान किया, तो 27 लाख रुपये का हेरफेर नजर आया। उन्होंने सख्ती से पूछताछ की तो कर्मचारियों ने गड़बड़ी कुबूल कर ली। इसके बाद कुछ दिन में 27 लाख रुपये यूपीसीएल के खाते में जमा भी करा दिए गए। सिराज उस्मान ने बताया कि पूरा पैसा निगम के खाते में जमा हो गया है। उधर, अधीक्षण अभियंता मुनीष चंद्रा ने बताया कि मामले में आरोपियों को चिह्नित किया जा रहा है। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट तैयार करके सख्त कार्रवाई की जाएगी।