उत्तरकाशी : डुंडा गांव में दूषित पानी पीने से करीब 50 से 60 बच्चे बीमार हैं। इन बच्चों को बुखार, पेटदर्द, आंख व नाखून का रंग पीला आदि लक्षण हैं। ग्रामीणों ने बच्चों के पीलिया से पीड़ित होने की आशंका जताई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों के ब्लड सैंपल लिए हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जांच रिपोर्ट मिलने पर ही पीलिया की पुष्टि हो पाएगी। ग्रामीणों का कहना है कि जल संस्थान की टंकियों की नियमित सफाई नहीं होती है। वहीं जीआईसी डुंडा की शिक्षिका व एनसीसी अधिकारी गीतांजलि जोशी ने कहा कि गांव में करीब 50 से 60 बच्चे बीमार हैं। सीएमओ डा. केएस चौहान ने कहा कि टीम ने गांव में करीब 46 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया है जिसमें से 16 लोगों के ब्लड सैंपल लिए गए हैं। जांच रिपोर्ट के बाद पीलिया ग्रसित होने की स्थिति स्पष्ट होगी। वहीं जल संस्थान के अवर अभियंता महिपाल राणा का कहना है कि पानी की टंकियों की नियमित सफाई की जाती है। डुंडा क्षेत्र में शिकायत मिलने पर बुधवार को भी टंकियों की सफाई व क्लोरीफिकेशन कराया गया है।