देहरादून : इस बार चारधाम यात्रा के लिए अभी से उत्साह देखने को मिल रहा है। जिस कारण पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे खिले हुए हैं। संभावना जताई जा रही है कि इस साल यात्रा में रिकार्ड श्रद्धालु आ सकते हैं।
कोरोना नियमों के अंतर्गत किया गया था यात्रा का संचालन
वहीं पिछले साल चारधाम यात्रा का संचालन कोरोना नियमों के अंतर्गत किया गया था। उस दौरान केदारनाथ धाम यात्रा के लिए अधिक संख्या में भक्त पहुंचे थे। तब चारधाम यात्रा के इतिहास में पहली बार केदारनाथ पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या चारों धाम में सबसे अधिक रही थी।