चम्पावत में सोमवार से कक्षा छह से आठवीं तक के स्कूल खुल गए। लंबे समय बाद स्कूल खुलने से छात्र छात्राओं में खुशी का माहौल रहा। कोविड नियमों के अनुरूप स्कूलों में पठन-पाठन कराया गया। स्कूलों में सेनेटाइजर आदि की व्यवस्था की गई थी। हाथों को सेनेटाइज करने के बाद ही छात्र छात्राओं को स्कूल में प्रवेश करने दिया गया।चम्पावत जीजीआईसी में स्कूल खुलने पर छात्राओं में खुशी का माहौल रहा। प्रधानाचार्य निधि सक्सेना ने बताया कि इस दौरान स्कूल में कोविड नियमों का पालन कराया गया। स्कूल के गेट पर छात्र छात्राओं के हाथों को सेनेटाइज करने करने की व्यवस्था की गई थी। सभी छात्राओं ने मास्क लगाए हुए थे।