Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 11 Oct 2022 11:47 am IST


केदारनाथ यात्रा : 14 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया दर्शन


केदारनाथ धाम  में इस बार रिकार्ड तोड़ श्रद्धालु पहुंचे हैं. इसके साथ ही केदारनाथ धाम की यात्रा के इतिहास में पहली बार अभी तक 14 लाख 35 हजार से अधिक श्रद्धालु  केदारनाथ धाम पहुंचे हैं. अभी भी केदारनाथ के कपाट बंद होने में कुछ दिन का समय शेष बचा हुआ है. ऐसे में उम्मीद है कि धाम आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में और इजाफा होगा.बता दें कि छह मई को बाबा केदार के कपाट खुले थे. अब तक 14 लाख 35 हजार से अधिक श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच चुके हैं. इससे पहले वर्ष 2019 में सबसे अधिक दस लाख यात्री केदारनाथ गये थे, लेकिन इस बार केदारनाथ यात्रा के सभी पुराने रिकार्ड ध्वस्त हो गये हैं. एक सप्ताह से प्रत्येक दिन 15 हजार के आस-पास भक्त केदारनाथ पहुंच रहे हैं.