पिथौरागढ़-क्षेत्र के मुख्य धार्मिक पर्यटक स्थल सिराकोट को डीडीहाट बाजार से जोड़ने वाली सड़क 10 साल से खस्ताहाल है। इस सड़क के डामरीकरण के लिए सरकार से राशि नहीं मिल सकी है। लोनिवि प्रांतीय खंड की इस सड़क का निर्माण 2010-11 में किया गया था। तब से ग्रामीण इस सड़क के डामरीकरण का इंतजार कर रहे हैं। धनाभाव के कारण सड़क के कई स्थानों पर सुरक्षा दीवार और कलवर्ट भी नहीं बने हैं।