प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव संगठन विजय सारस्वत ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार पलायन रोकने में पूरी तरह असफल साबित हुई है। पिछले पांच वर्षों में उत्तराखंड की 38 पर्वतीय विधानसभाओं में छह लाख मतदाता कम हुए हैं, जो इस बात की तस्दीक करते हैं कि प्रदेश में किस स्तर पर पलायन हो रहा है।
सोमवार को ऋषिकेश के कांग्रेस भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव संगठन विजय सारस्वत ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड में पहाड़ की जवानी और पानी को पहाड़ के काम में लाने का वादा कर सत्ता हासिल की थी। मगर, सरकार न तो युवाओं को रोजगार दे पाई और ना ही पहाड़ से पलायन ही रोके पाई।