रायवाला। कोरोनाकाल में शराब तस्करी के मामले बढ़ने लगे हैं, एक्टिवा स्कूटी पर अंग्रेजी शराब की तस्करी करते एक शराब तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रायवाला के थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि नशे की तस्करी को रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान ठाकुरपुर खैरीखुर्द रायवाला निवासी मोनू ठाकुर को 20 बोतल अंग्रेजी शराब मार्का इंपीरियल ब्लू की तस्करी करते हुए नेपाली तिराहे के पास से गिरफ्तार किया। आरोपित के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुताई जा रही है। पुलिस टीम में कांस्टेबल रविंद्र पाल व रवि कुमार शामिल रहे।