श्रीनगर : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि में पढ़ने वाले छात्रों के लिए राहत भरी खबर है. अब केंद्रीय विवि में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को सीयूईटी यानी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस नहीं देना पड़ेगा. विवि अगले सत्र से यूजी में मेरिट के आधार पर छात्रों को विवि में एडमिशन देगा. जबकि, पीजी में एडमिशन लेने वाले छात्रों को विवि की ओर से करवाए जाने वाले एंट्रेंस एग्जाम से गुजरना होगा. वहीं, अगले सत्र से पीजी में एडमिशन लेने वाले विवि के छात्रों को 5 प्रतिशत कैंपस वेटेज भी दिया जाएगा.वहीं, एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने छात्रों के बीच जाकर उन्हें आदेश की यह कॉपी दी. जिसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपना 23 दिनों से चल रहा आंदोलन खत्म कर दिया. जबकि, जय हो छात्र संगठन इस संबंध में स्पष्ट आदेश आने के बाद ही अपने आंदोलन को विराम देगा. उधर, गढ़वाल विवि में सीयूईटी की अनिवार्यता खत्म करने पर एबीवीपी छात्र संगठन से जुड़े छात्रों ने जमकर आतिशबाजी की. साथ ही एक दूसरे को गुलाल लगाया.