Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 29 Jul 2022 3:53 pm IST


एंजल अकैडमी की छात्राओं ने इस साल भी भेजी सैनिकों के लिए राखी


बागेश्वर : एंजल अकैडमी कपकोट की छात्राएं पिछले 10 वषों से सैनिक कल्याण बोर्ड बागेश्वर के माध्यम से बार्डरो पर तैनात सैनिकों के लिए रक्षा बंधन के अवसर उनके सम्मान में राखियां भेजता आ रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को भी छात्राएं सैनिक कल्याण अधिकारी कार्यालय पहुंचे। अधिकारी के माध्मय से कार्डस और राखियां भेंट की। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक भारत गड़िाया, दीपा गड़िया, प्रधानाचार्य गोविंद सुयाल, हेमा सुयाल समेत छात्राओं में जल गड़िया, लक्षिता, प्राची, सौम्या, प्रिया आदि शामिल थे।