Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 5 Nov 2024 4:22 pm IST


श्रीकंठ ट्रैक पर गुम ट्रैकर सकुशल बरामद किया


बीते रविवार को धराली से झण्डा बुग्याल-श्रीकंठ ट्रैक पर गए पांच सदस्यीय दल में एक ट्रैकर गलत रूट पर जाने से अचानक लापता हो गया। जिला प्रशासन को सूचना मिलने पर हर्षिल पुलिस सहित एसडीआरएफ और वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके लिए रवाना हुई और सोमवार रात को उसे सकुशल बरामद किया। बीते रविवार रात जिला प्रशासन को सूचना मिली कि धराली से झण्डा बुग्याल-श्रीकंठ ट्रैक पर गए पांच सदस्यीय दल में एक ट्रैकर सुमित पंवार गुम हो गया है। सूचना पर डीएम और एसपी के दिशा- निर्देशन में हर्षिल पुलिस, एसडीआरएफ, वन विभाग, आपदा प्रबंधन, राजस्व विभाग, स्थानीय ट्रैकर्स आदि की टीम तलाश हेतु श्रीकंठ ट्रैक पर रवाना हुई।