Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 22 Jul 2022 6:27 pm IST


पुस्तक में थारू जनजाति पर की गई अपमानजनक टिप्पणी से भड़के थारू समाज के लोग


उत्तराखंड का समग्र राजनैतिक इतिहास पुस्तक में थारू जनजाति पर की गई अपमानजनक टिप्पणी से आक्रोशित थारु जनजाति समाज के लोगों ने नगर में जुलूस निकालकर उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अजय सिंह रावत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने तहसील पहुंचकर एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर कार्रवाई की मांग की। साथ ही पुस्तक को प्रतिबंधित कर पाठ्यक्रम से हटाने की मांग की।

थारु जनजाति समाज के लोगों ने राणा थारू परिषद के बैनर तले थारु विकास भवन से प्रोफेसर अजय सिंह रावत के खिलाफ जुलूस निकाला। जुलूस नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए तहसील परिसर पहुंचा। यहां थारु जनजाति समाज के लोगों ने प्रोफेसर रावत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेजे ज्ञापन में पुस्तक में थारु जनजाति पर की गई अपमानजनक टिप्पणी के कारण उक्त पुस्तक को प्रतिबंधित कर पाठ्यक्रम से हटाने एवं प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
उन्होंने कहा कि प्रोफेसर की ओर से थारु जनजाति का वर्णन पूर्णतया गलत है व उक्त वर्णन से संपूर्ण थारू जनजाति आहत है। वहां राणा थारू परिषद अध्यक्ष दान सिंह राणा, रमेश सिंह राणा, रामकिशोर राणा, रोहित राणा, रविंद्र राणा, लक्ष्मण राणा, सुरेंद्र राणा, कुंदन राणा, शमशेर सिंह, शिवम सिंह, श्रीपाल राणा, सूरज राणा, चरण सिंह, मंजीत राणा, लीलावती राणा, मिथलेश देवी, भगवंती देवी आदि थे।