इवनिंग स्टॉर्म अभियान के तहत पुलिस ने होटल, ढाबों, ठेलों में शराब पिलाने को लेकर अभियान चलाया। इसके तहत होटल व ढाबों में शराब पिलाने पर 99 लोगों का चालान किया गया। इसके अलावा पुलिस ने जिले में सत्यापन अभियान चलाते हुए 41 बाहरी लोगों का सत्यापन किया। एसपी लोकेश्वर सिंह ने कहा आगे भी अभियान जारी रहेगा। अगर बाहरी लोगों ने सत्यापन नहीं कराया तो कार्रवाई होगी।