DevBhoomi Insider Desk • Fri, 11 Mar 2022 1:12 pm IST
नेशनल
चरणजीत चन्नी ने दिया इस्तीफा
पंजाब में जनादेश आ गया है। की सूबे के इतिहास की सबसे बड़ी जीत के बाद आम आदमी पार्टी अब सरकार बनाने की तैयारी में है। वहीं दूसरी तरफ पंजाब कांग्रेस में हार के बाद रार मची हुई है। वहीं गुरुवार को परिणाम आने के बाद शुक्रवार को पंजाब की राजनीति में हलचल तेज रही। ताज़ा जानकारी के अनुसार चरणजीत चन्नी ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को दे दिया है। वहीं चन्नी ने कहा कि राज्यपाल ने मुझे और कैबिनेट को नई सरकार के शपथ लेने तक जारी रखने के लिए कहा है । मैं लोगों के जनादेश को स्वीकार करता हूं। आपको बता दें की आप विधायक दल की बैठक आज शाम चंडीगढ़ में होगी।जहां नवनिर्वाचित विधायक सर्वसम्मति से सीएम उम्मीदवार भगवंत मान को अपना नेता चुनेंगे।