पॉपुलर स्टारकिड इरा खान पिछले कुछ समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर खूब लाइलाइट में हैं। इरा ने पिछले साल उन्होंने ब्वॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ सगाई की थी, जिसकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। बता दें कि आमिर खान की बेटी इरा अमीर घराने से ताल्लुक रखने के बावजूद डाउन टू अर्थ हैं।
अक्सर लग्जरी गाड़ी और प्लेन से सफर करने वालीं इरा को हाल ही में ऑटो की सवारी करते देखा गया। फैंस उन्हें इस तरह ऑटो की सवारी करते देख हैरान रह गए। दरअसल, सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने इरा खान का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें इरा अपनी एक दोस्त के साथ ऑटो की सवारी करती हुई नजर आ रही हैं। हालांकि, वह कहां जा रही हैं, और ऑटो से ट्रैवल करना क्यों प्रिफर किया, इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।