देश में बढ़ते साइबर अपराधों से निपटने के लिए देहरादून पुलिस मुख्यालय में उत्तर भारत के 7 राज्यों सहित गृह मंत्रालय और अन्य संबंधित सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त रूप से बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मतलब इन दिनों बढ़े साइबर अपराध पर लगाम लगाना था। ज्यादातर मामलों में साइबर अपराधी दूसरे राज्यों में बैठकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। ऐसे मामलों में पुलिस का दूसरे राज्य की पुलिस से समन्वय हो इस पर विचार किया गया।