Read in App


• Tue, 23 Mar 2021 12:26 pm IST


जाने कौन बने रोडवेज के उपमहाप्रबंधक, 2 अधिकारी भी प्रोन्नत


रोडवेज के उपमहाप्रबंधक आरपी भारती को प्रोन्नत कर महाप्रबंधक कार्मिक की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही दो अधिकारियों को प्रोन्नत कर सहायक महाप्रबंधक भी बनाया गया है।

रोडवेज के प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह चौहान की ओर से सोमवार को दिए आदेश में देहरादून के मंडल प्रबंधक (संचालन) संजय गुप्ता को वर्तमान पद समेत रोडवेज मुख्यालय में उपमहाप्रबंधक कार्मिक की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई है। सीनियर फोरमैन जेके पाठक को प्रोन्नत कर दिल्ली आइएसबीटी का सहायक महाप्रबंधक पद सौंपा गया है। वहीं, सीनियर फोरमैन राकेश कुमार को भी प्रोन्नत कर रुद्रपुर डिपो का सहायक महाप्रबंधक तकनीकी बनाया गया है। चार वरिष्ठ लेखाकारों को प्रोन्नत कर सहायक लेखाधिकारी बनाकर नई तैनाती दी गई है। इनमें निगम मुख्यालय में तैनात प्रताप सिंह को ग्रामीण डिपो, टनकपुर में तैनात प्रदीप कुमार को मंडल प्रबंधक संचालन कार्यालय टनकपुर, कोटद्वार डिपो में तैनात रमेश कुमार को हरिद्वार डिपो और मंडल प्रबंधक कार्यालय देहरादून में तैनात रीता आहूजा को पर्वतीय डिपो में तैनाती दी गई है।