तराई में बुधवार को घने कोहरे के साथ ही हल्की बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया। कड़ाके की ठंड के कारण सार्वजनिक स्थलों पर लोग ठिठुरते नजर आए। नगर निगम की ओर से अलाव जलाने की व्यवस्था नहीं की गई थी। रोडवेज बसों का संचालन भी प्रभावित रहा।
रुद्रपुर में तड़के से ही घना कोहर छाया रहा। सुबह के समय हाइवे पर धुंध के बीच गुजरते वाहनों की हेडलाइट ऑन दिखी। दोपहर करीब 12 बजे बूंदाबांदी शुरू होने से ठंडक और बढ़ गई। दोपहर बाद हल्की बारिश शुरू होने से जनजीवन प्रभावित रहा।