Read in App


• Wed, 24 Mar 2021 1:36 pm IST


आठ घरों व मंदिर के ताले तोड़ लाखों की चोरी


रुद्रप्रयाग-अगस्त्यमुनि ब्लॉक के ग्राम पंचायत भैंसगांव के पोला गांव में आठ घरों सहित दो मंदिरों के ताले तोड़कर लाखों की चोरी की घटना सामने आई है। प्रधान मीना देवी ने तहसीलदार को घटना की लिखित जानकारी देते हुए बताया कि रविवार रात्रि को चोरों ने आठ घरों के ताले तोड़कर वहां से लगभग दो लाख की नकदी चोरी की गई। ग्रामीणों को घटना की जानकारी सोमवार सुबह लगी। कहा कि चोरों ने रमेश चंद्र, गिरीश चंद्र, अनूप सेमवाल, महिधर सेमवाल, राजेंद्र सेमवाल एवं रघुवर दत्त सेमवाल के घरों पर चोरी की है। साथ ही गांव में दक्षिण काली व हरियाली देवी मंदिर में भी चोरी की है। इस दौरान चोरों ने एक घर में खाना भी बनाया। प्रधान ने राजस्व पुलिस से मामले में त्वरित कार्रवाई कर चोरों को पकड़ने की मांग की है। इधर, नायब तहसीलदार दर्शन लाल ने बताया कि राजस्व उप निरीक्षक सतेराखाल को मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।