Read in App


• Wed, 16 Jun 2021 9:42 pm IST


सड़क दुर्घटना में साईकिल सवार किशोर की मौत


हरिद्वार। हिल बाईपास मार्ग पर इंदिरा बस्ती हनुमान मंदिर के पास औद्योगिक क्षेत्र में साईकिल सवार एक बच्चे की टक्कर से मौत हो गई। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है। पुलिस के अनुसार कोतवाली क्षेत्रान्गर्त एक छोटा हाथी संख्या यू के ०८ सी ए ७१६० द्वारा एक साईकिल सवार किशोर नमन पुत्र शंकर निवासी इंदिरा बस्ती औद्योगिक क्षेत्र नगर कोतवाली हरिद्वार को टक्कर मारकर घायल कर दिया। जिसे बच्चे के परिजन द्वारा जिला अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर द्वारा बच्चे को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छोटा हाथी वाहन को जब्त कर लिया है। मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्तम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस छोटा हाथी वाहन के ड्राइवर की तलाश कर रही है।