Read in App


• Fri, 7 Jun 2024 5:11 pm IST


बिजली कटौती से कारोबारी परेशान, पर्यटकों को भी झेलनी पड़ रही परेशानी


कौसानी (बागेश्वर)। कौसानी में बीस घंटे बिजली गुल रहे से होटल कारोबारियों और पर्यटकों कई दिक्कतों का सामना पड़ा। बिजली गुल रहने से अधिकतर पर्यटक बुधवार की रात होटलों से बाहर टहलने तक नहीं निकल पाए। बिजली गुल रहने से होटलों की टंकियों में पानी नहीं चढ़ पाया।कौसानी में इस बीच पर्यटक सीजन जोरों पर है। कौसानी में बुधवार दोपहर बिजली गुल हो गई। होटल कारोबारियों ने यूपीसीएल के जेई से कई बार बिजली की आपूर्ति करने के लिए कहा। यूपीसीएल लाइन का फाल्ट नहीं पकड़ पाया। बिजली गुल रहने से बृहस्पतिवार को पर्यटक नगरी के अधिकतर होटलों में पानी नहीं चढ़ पाया।यूपीसीएल के कर्मियों को बृहस्पतिवार दोपहर तीन बजे लाइन का फाल्ट मिला। फाल्ट मिलने के बाद कौसानी में तीन बजे बाद बिजली की आपूर्ति हुई। होटल एसोसिएशन कौसानी के अध्यक्ष बबलू नेगी, हिमांशु दोसाद, पूरन दोसाद ने यूपीसीएल से पर्यटक सीजन में कौसानी की प्रकाश व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा है।