उत्तरकाशी/चमोली: उत्तराखंड मौसम विभाग ने गुरुवार को प्रदेश भर के लिए मौसम की भविष्यवाणी करते हुए राज्य भर में मौसम के मिजाज में बदलाव का आकलन किया है.मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जनपदों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी भी हो सकती है. हालांकि इन जिलों में बारिश धीमी रहेगी, लिहाजा मौसम विभाग ने जिलों के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है.