विकासखंड चिन्यालीसौड़ के गमरी, दिचली क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण की मांग के लिए ग्रामीण जीत सिंह का अनशन दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा। ग्रामीणों का कहना है कि टिहरी बांध की झील के समीपवर्ती क्षेत्रों में हो रहे भू-धंसाव के कारण धरासू-जोगथ मोटरमार्ग कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त होने से यातायात प्रभावित हो रहा है। इसके अलावा क्षेत्र में कई अन्य समस्याएं भी बनी हुई हैं। भड़कोटी का आरोप है कि प्रशासन ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रहा है। प्रशासन की बेरुखी पर मजबूरन उन्हें आमरण अनशन जैसा कदम उठाना पड़ा है। मांगों पर कार्रवाई होने तक आमरण अनशन जारी रहेगा।