खटीमा: शिक्षा विभाग से सेवानिवृत एक व्यक्ति को हनी ट्रैप में फंसा कर लाखों रुपए की नकदी और फोन वसूलने के आरोप में फंसे यूट्यूबर पत्रकार और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस दंपति पर खटीमा पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है. उक्त मामले में खटीमा में यूट्यूबर चैनल संचालित करने वाले पत्रकार वैभव अग्रवाल और उनकी पत्नी बबीता अग्रवाल उर्फ विधि के खिलाफ खटीमा कोतवाली में जगदीश चंद्र जोशी नामक व्यक्ति ने तहरीर दी थी. तहरीर में उन्होंने उन्हें हनी ट्रैप में फंसाकर लाखों रुपए की नकदी और फोन जबरन वसूली का मामला दर्ज कराया था. जिस पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी यूट्यूबर पत्रकार और उसकी पत्नी पर जांच करने के बाद मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 23-10-2024 को जगदीश चन्द्र जोशी पुत्र बाला दत्त जोशी निवासी वार्ड न-14 खटीमा थाना खटीमा द्वारा तहरीर दी गयी कि वैभव अग्रवाल पुत्र महेश शर्मा, बबीता अग्रवाल उर्फ विधि पत्नी वैभव अग्रवाल निवासी शिव कॉलोनी वार्ड न-17 खटीमा जिला ऊधमसिंह नगर द्वारा उन्हें पूजा पाठ के लिये अपने घर पर बुलाया गया. इस दौरान दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया जिससे वो बेहोश हो गये.पंडित जी को नशीला दूध पिलाकर बनाई अश्लील वीडियो: जगदीश चंद्र जोशी ने आरोप लगाया कि बेहोशी की दशा में पति पत्नी द्वारा उनकी अश्लील फोटो और वीडियो बनाई गई. उनकी अश्लील फोटो और वीडियो दिखाकर उन्हें बदनाम करने की धमकी दी गई. इस तरह उनसे 257,000 रुपए और एक मोबाइल फोन अब तक जबरन वसूले गए हैं. पति पत्नी बार-बार वीडियो और फोटो वाययल करने की धमकी देकर और पैसों की मांग कर उन्हें लगातार परेशान कर रहे हैं. साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई.