पौड़ीखाल-चपोली मोटर मार्ग पर देर सांय को एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर नीचे खेत में जा गिरा, जिससे वाहन चालक गंभीर रुप से घायल हो गया। ग्रामीण घायल चालक को सीएचसी हिंडोलाखाल ले गये। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।हिंडोलाखाल थाना प्रभारी बीएस कडिंयाल ने बताया कि गुरुवार सांय करीब साढ़े सात बजे भगवान सिंह (55) पुत्र बचन सिंह निवासी ग्राम चपोली पौड़ीखाल से अपने घर वापस लौट रहा था। कि गांव के समीप अचानक उनका वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से काफी दूर नीचे खेतों में जा गिरा।