Read in App


• Fri, 24 Jan 2025 4:29 pm IST


उत्तराखंड में मतगणना की सभी तैयारियां पूरी, कल सुबह 7 बजे खुलेगी प्रत्याशियों की किस्मत की पेटी


उत्तराखंड में 23 जनवरी को नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया है. अब 25 जनवरी को मतगणना होनी है. ऐसे में मतगणना से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सुबह 8 बजे से मतगणना का कार्य शुरू होगा. मतगणना से पहले कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया.हरिद्वार नगर निगम के आरओ लक्ष्मीराज चौहान ने बताया कि हरिद्वार नगर निगम के 60 वार्डों के मतों की मतगणना के लिए 25 टेबल लगाई गई हैं, जिनमें सुबह 8 बजे से मतगणना का कार्य शुरू कर दिया जाएग. उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम में रखी मतपेटियों को सुबह 7 बजे निकाला जाएगा.

लक्ष्मीराज चौहान ने बताया कि मतपेटियों को स्ट्रांग रूम में पुलिस और सीसीटीवी कैमरों की सुरक्षा में रखा गया है और जो उम्मीदवार हैं, उनके अभिकर्ता भी स्ट्रांग रूम की लगातार निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर मतगणना शाम 8 बजे तक पूरी नहीं होती है, तो 8 बजे के बाद दूसरी शिफ्ट के कर्मचारियों को मतगणना के लिए लगाया जाएगा.भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने मतगणना अभिकर्ताओं की नियुक्ति को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक आयोजित की, जिसमें उन्होंने कल होने वाली मतगणना को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ योजना बनाई और मतगणना स्थल पर कौन सा पार्टी का पदाधिकारी रहेगा, यह तय किया.मदन कौशिक ने कहा कि जिस तरह से धर्मनगरी हरिद्वार की जनता ने कल मतदान किया है, उससे साबित हो रहा है कि इस बार मेयर पद पर भारतीय जनता पार्टी जीत का परचम लहराएगी.