DevBhoomi Insider Desk • Fri, 24 Mar 2023 11:14 am IST
गौला और नंधौर नदी के खनन मजदूरों को मिलेंगी मूलभूत सुविधाएं, 25 हजार श्रमिक करते हैं माइनिंग
गौला और नंधौर नदी में खनन का काम करने वाले वाले मजदूरों के लिए अच्छी खबर है. कार्यदायी संस्था वन विकास निगम मजदूरों को मिलने वाले सुरक्षा उपकरण और मेडिकल स्वास्थ्य कैंप के साथ अन्य सुविधाओं को जल्द देने जा रही है. वन विकास निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक महेश चंद्र आर्य ने बताया कि खनन कार्य से जुड़े करीब 25 हजार मजदूरों के लिए निर्धारित सुविधा उपलब्ध कराए जाने की पूरी कार्रवाई चल रही है.उन्होंने कहा कि नदी में मजदूरों का सर्वे चल रहा है. सर्वे के बाद मजदूरों को खनन यंत्र, सेफ्टी बूट, सेफ्टी ग्लव्स, कंबल के अलावा अन्य दी जाने वाली सुविधाएं उपलब्ध करा दी जाएंगी. इसके अलावा मजदूरों के लिए मेडिकल कैंप और पीने के लिए पानी की बोतल और टैंकर की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने बताया कि खनन कारोबारियों की हड़ताल के चलते कई महीने तक खनन का कारोबार ठप था. ऐसे में अब खनन कार्य सुचारू हो गया है. सरकार को राजस्व के साथ-साथ मजदूरों को भी रोजी-रोटी मिल रही है. गौला नदी में करीब 7500 खनन वाहन पंजीकृत हैं. 25,000 के आसपास मजदूर भी पंजीकृत हैं. मजदूरों का सत्यापन का काम चल रहा है.