Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 23 Mar 2023 1:28 pm IST

मनोरंजन

'बालबीर 3' में हुई नागिन की एंट्री, निगेटिव किरदार निभाती नजर आएंगी एक्ट्रेस अदा खान


टेलीविजन के कलर्स चैनल पर प्रसारित हो रहे सीरियल 'नागिन' में श्लेषा का किरदार निभाने वाली अदा खान अब जल्द ही सोनी सब टीवी के नए शो बलवीर में अभिनय करती नजर आएंगी। बता दें कि लगभग चार साल बाद अदा खान बालवीर 3 से डेली सोप की दुनिया में वापसी कर चुकी है। इस सीरियल में वह निगेटिव किरदार निभाती नजर आएंगी।
अदा खान का किरदार बलवीर के रास्तें में मुश्किलें पैदा करने वाला होगा। आपको बता दें कि बलवीर की कहानी इस बार राक्षस और परियों की नहीं बल्कि अच्छे और बुराई की लड़ाई को दिखाएगी। एक बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा उन्हें फैंटसी ड्रामा का हिस्सा बनना बहुत पसंद है क्योंकि ऐसे शोज में उन्हें चैलेंजिंग परफॉर्मेंस देने का मौका मिलता है। अदा को एक्शन सीक्वेंस करना भी बहुत पसंद है।