मुंबई में एक व्यवसायी को डेटिंग एप का इस्तेमाल कर झूठे मामले में फंसाने के आरोप में एक कैब वाले समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।
मुंबई पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, आरोपी जोड़ी मोहित कुमार हनुमान प्रसाद ताक डांसर उर्फ बेबो और कैब चालक वजुल कमर खान ने एक डेटिंग एप्लिकेशन से कारोबारी के बारे में पूरी जानकारी हासिल की। उन्होंने एफआईआर का हवाला देते हुए कहा कि, दोनों ने व्यवसायी से संपर्क किया और एक महिला के साथ अंतरंग होने के लिए उसे 10,000 रुपये की पेशकश की।
साथ ही कहा कि पीड़ित और आरोपी एक मॉल में मिले और बाद में वे एक कार में बैठे। इसके बाद दोनों एक सुनसान जगह पर चले गए और शिकायतकर्ता को धमकी दी कि, अगर वह 5 लाख रुपये नहीं देता है। तो वे उसके खिलाफ झूठा मामला दर्ज करेंगे। अधिकारी ने कहा कि उन्होंने व्यवसायी के 2,000 रुपये छीन लिए और उसे भागने से पहले 5,000 रुपये का ऑनलाइन हस्तांतरण करने के लिए मजबूर किया।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं बेबो के खिलाफ जयपुर समेत कई मामलों में थानों में कई मामले लंबित हैं। अधिकारी ने कहा कि, आगे की जांच जारी है।