फिल्म इंडस्ट्री के मोस्ट लविंग और चर्चित कपल्स में शुमार ‘शेरशाह’ स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अब शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों की शादी से इनके फैंस और सेलेब्स काफी खुश हैं। इनकी शादी में कई फ़िल्मी हस्तियों ने शिरकत की। वहीं कई सेलेब्स ने न्यूली वेड कपल को सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी। इनमें सिद्धार्थ मल्होत्रा की रूमर्ड एक्स गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट भी हैं। आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम से न्यूली वेड कपल को शादी की बधाई दी।
आपको बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन और आलिया भट्ट ने करण जौहर की एक ही फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस दौरान आलिया और सिद्धार्थ की नजदीकियों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। वहीं, सिद्धार्थ ने भी करण जौहर के सेलिब्रिटी चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में आलिया संग रिलेशनशिप की खबरों पर सहमति जताई थी। उन्होंने कहा था- ‘हां इससे पहले वो मेरी जिंदगी में थी,’ हालांकि, दोनों का रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल पाया और इनका ब्रेकअप हो गया।
अब कियारा से सिद्धार्थ की शादी के बाद आलिया ने दोनों को बधाई दी और लिखा- ‘आप दोनों को बहुत मुबारक हो.’ आलिया की पोस्ट पर अब सिद्धार्थ की पत्नी बन चुकी कियारा ने भी रिएक्ट किया है। कियारा ने आलिया की इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की और कैप्शन में लिखा- ‘थैंक यू.’ इसके साथ उन्होंने रेड हार्ट इमोजी बनाकर सबको चौंका दिया। वहीं सिद्धार्थ ने भी आलिया के पोस्ट पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी और लिखा- 'थैंक यू'