कोरोना महामारी के बीच आठ देशों के टीका लगवा चुके लोग सिंगापुर जा सकेंगे। सिंगापुर सरकार ने बताया कि ब्रिटेन, फ्रांस, स्पेन, अमेरिका समेत कुल आठ देशों के लिए ये फैसला किया गया है। इन आठ देशों से आने वाले लोगों को क्वारंटीन नहीं होना पड़ेगा, हालांकि कोरोना जांच जरूरी है।प्रधानमंत्री ली सियन लूंग ने कहा कि सिंगापुर अब न्यू नॉर्मल की तरफ बढ़ रहा है। संक्रमण की दर जैसे-जैसे कम होती प्रतिबंधों में ढील बढ़ती जाएगी। हालांकि इसमें भी तीन से छह माह का वक्त लग सकता है।