Read in App


• Thu, 8 Apr 2021 8:50 am IST


24 घंटे में देश में सामने आए 1.26 लाख कोरोना केस


कोरोना वायरस की ताज़ा लहर अब कहर बनकर टूट रही है. पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए बुधवार को देश में सवा लाख से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं.

राज्य सरकारों द्वारा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 126315 नए केस सामने आए हैं. जबकि 684 लोगों की मौत हुई है. पिछले चार दिनों में ये तीसरी बार है कि देश में एक दिन में आने वाले केस का आंकड़ा एक लाख के पार गया है. इससे पहले मंगलवार को 1.15 लाख केस आए थे, यानी दो दिन में ही 2.40 लाख के करीब केस आ गए हैं.