Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 15 Oct 2024 9:03 pm IST


भवाली-अल्मोड़ा हाईवे पर पहाड़ी से गिरा भारी मलबा


नैनीताल : गरमपानी नैनीताल स्थित भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में क्वारब पुल के पास की अति संवेदनशील पहाड़ी से भर भराकर भारी मलबा पत्थर गिर गए। इस बीच बागेश्वर से हल्द्वानी की तरफ खड़िया लेकर जा रहा कैंटर खाई की ओर लटक गया। सड़क में यातायात ठप होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। यात्री और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
खैरना पुलिस ने सड़क बंद होने पर अल्मोड़ा की तरफ जाने वाले वाहनों को बाया रानीखेत की तरफ भेजा, जिस कारण यात्रियों को 50 किमी अतिरिक्त सफर करना पड़ा। सुबह साढ़े नौ बजे सड़क नहीं खुलने से वाहन चालक और यात्री सड़क खुलने का इंतजार कर रहे।