नैनीडांडा क्षेत्र भ्रमण के दूसरे दिन लैंसडौन विधायक दिलीप रावत द्वारा बिरखेत व पड़सोली न्याय पंचायत की तीस ग्राम सभाओं के महिला मंगल दलों को गांव के सार्वजनिक उपयोग के लिए प्रेशर कुकर, पतीले, वाटर कैनन आदि सामग्री वितरित की गई। मिलन केंद्र दिगोलीखाल में आयोजित कार्यक्रम में बिरखेत न्याय पंचायत की पंद्रह ग्राम सभाओं के महिला मंगल दलों को सामग्री वितरित की गई। उसके बाद सीआरसी पड़सोली में आयोजित कार्यक्रम में पड़सोली न्याय पंचायत के पंद्रह ग्राम सभाओं के महिला मंगल दलों को सामग्री वितरित की गई।