यूकेएसएसएससी भर्ती सहित अन्य घोटालों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे मोहित डिमरी के साथ अब यूकेडी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगत चौहान भी आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। बीती रात पुलिस द्वारा मोहित को अस्पताल भर्ती कराने के साथ ही भगत चौहान आमरण अनशन पर बैठ गए। हालांकि स्वास्थ्य परीक्षण के बाद देर रात ही मोहित डिमरी कलक्ट्रेट पहुंचे और आमरण-अनशन जारी रखा। कहा कि जब तक सीबीआई जांच शुरू नहीं होती वह अन्न ग्रहण नहीं करेंगे। भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर पांचवें दिन भी यूकेडी के युवा नेता मोहित डिमरी का आमरण अनशन जारी है। जबकि भगत चौहान का भी दूसरे दिन आमरण अनशन जारी है। बीती रात प्रशासन के निर्देशों पर मोहित को पुलिस जबरन उठाकर अस्पताल ले गई।