Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 3 Sep 2022 11:30 pm IST


डिमरी के साथ भगत चौहान ने भी शुरू की भूख हड़ताल


यूकेएसएसएससी भर्ती सहित अन्य घोटालों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे मोहित डिमरी के साथ अब यूकेडी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगत चौहान भी आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। बीती रात पुलिस द्वारा मोहित को अस्पताल भर्ती कराने के साथ ही भगत चौहान आमरण अनशन पर बैठ गए। हालांकि स्वास्थ्य परीक्षण के बाद देर रात ही मोहित डिमरी कलक्ट्रेट पहुंचे और आमरण-अनशन जारी रखा। कहा कि जब तक सीबीआई जांच शुरू नहीं होती वह अन्न ग्रहण नहीं करेंगे। भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर पांचवें दिन भी यूकेडी के युवा नेता मोहित डिमरी का आमरण अनशन जारी है। जबकि भगत चौहान का भी दूसरे दिन आमरण अनशन जारी है। बीती रात प्रशासन के निर्देशों पर मोहित को पुलिस जबरन उठाकर अस्पताल ले गई।