ऋषिकेश: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश के समीप बीती रात एक कार सवार ने दुपहिया चालक को टक्कर मार दी। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। पुलिस ने इस मामले में कार को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया। संबंधित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि संजय कपूर पुत्र गणेश कपूर निवासी भरत बिहार ऋषिकेश ने तहरीर दी। उसमें उसने बताया कि बीती रात्रि करीब 10 बजे एम्स रोड पर मोटरसाइकिल सवार मेरे भतीजे सिद्धार्थ कपूर को सफेद कार चालक ने तेजी से चलाकर टक्कर मार दी। इस दौरान सिद्धार्थ कपूर को गंभीर चोटें आयी है, जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है। सूचना पर तत्काल वाहन की चेकिंग शुरू करते होंडा ईमेज कार के चालक राजेन्द्र सिंह पंवार पुत्र गोविंद सिंह पंवार निवासी ग्राम चौंदार पोस्ट-ओखला खाल तहसील प्रतापनगर जनपद टिहरी गढ़वाल को गिरफ्तार किया गया। साथ ही वाहन सीज किया गया।