ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर स्थित गूलर के पास पुल से एक कार नीचे खाई में गिर गई. हादसे में 3 लोग घायल हो गए हैं. एसडीआरएफ ने तीनों को खाई से निकाल अस्पताल उपचार के लिए भेज दिया है. घायल लोग एक ही परिवार के हैं. इनमें पति पत्नी और उनका बच्चा शामिल है. कार हादसे का शिकार तीनों लोग दिल्ली के हैं.बताया जा रहा है कि एक वैगन आर वाहन दिल्ली से बदरीनाथ जा रही थी. तभी गूलर पुल के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर नीचे गिर गई. वाहन में एक पुरुष, एक महिला एवं बच्चा सवार थे. तीनों कार सवार घायल हैं. घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है. एसडीआरएफ टीम के हेड कॉन्स्टेबल सुरेश बिजल्वाण के नेतृत्व में रेस्क्यू किया गया. घटना सुबह 5:30 के आसपास की बताई जा रही है. घायल दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे हैं.