Read in App


• Wed, 10 Mar 2021 10:11 am IST


शिवरात्रि मेले में गायिका पूनम सती देंगी प्रस्तुति


चमोली-महामृत्युंजय महादेव मंदिर में शिवरात्रि पर्व पर होने वाले मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं। लोगों की ओर से मंदिर को भव्य ढंग से सजाया जा रहा है। मेले में लोक एवं भजन गायिका पूनम सती, स्थानीय महिला मंगल दलों और स्कूली बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम होंगे।

मंदिर समिति के अध्यक्ष बृजमोहन बुटोला और सचिव जयपाल बुटोला ने श्रद्धालुओं से मास्क, सैनिटाइजर एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करने की अपील की। 11 मार्च को लोक एवं भजन गायिका पूनम सती, स्थानीय कलाकार, महिला मंगल दलों और स्कूली छात्रों के कार्यक्रम होंगे।