Read in App


• Fri, 5 Feb 2021 3:31 pm IST


अलमोड़ा में एक हीं हफ्ते में हुई सास-बहु की मौत


अलमोड़ा स्थित ठाना-मठेना में जंगल की आग से झुलस कर सास की मौत के एक सप्ताह बाद अब बहू ने भी दम तोड़ दिया। पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से बहू का हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार चल रहा था। बुधवार देर रात उपचार के दौरान बहू की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। लमगड़ा ब्लाक के ठाना-मठेना में बीते 24 जनवरी को जंगल में अचानक आग लगी थी। जंगल की आग घरों की ओर बढ़ी। घरों की ओर बढ़ रही आग देखकर अफरातफरी मची और ग्रामीण खुद ही आग बुझाने में जुट गए। इस बीच सरस्वती देवी (60) पत्नी हीरा सिंह और उनकी बहू हेमा देवी (25) पत्नी नारायण सिंह भी अन्य ग्रामीणों के साथ आग बुझाने में जुटी थी। आग बुझाते वक्त सास और बहू दोनों बुरी तरह झुलस गए। हादसे में सरस्वती देवी 90 और बहू हेमा देवी 20 प्रतिशत झुलसी थीं।