देहरादून: लाइव केयर फाउंडेशन रिहैब सेंटर में एक और युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। नेहरू कालोनी थाना पुलिस पांच व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्त्ता कमल बहादुर क्षेत्री ने बताया कि उनका बेटा नशा करता था। नशा छुड़वाने के लिए उन्होंने उसे लाइव केयर फाउंडेशन रिहैब सेंटर में इलाज के लिए भर्ती करवाया। उन्हें सूचना मिली कि इसी केंद्र में कुछ दिन पहले पिटाई के कारण एक युवक की मौत हो गई है, जिसके कारण वह अपने बेटे को घर लेकर आ गए। बेटे ने बताया कि रिहेव सैंटर के कर्मचारी निखिल चमोली, सचिन प्रताप, फैजल, मेहताब अंसारी और सौरभ उससे गाली-गलौज करते थे और पीटते थे। नेहरू कॉलोनी के इंस्पेक्टर सतबीर बिष्ट ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।