बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के हेयर स्टाइलिस्ट मिलन जाधव का निधन हो गया है। जी हां, इस बात की जानकारी अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट शेयर कर दी।
दरअसल, हेयर स्टाइलिस्ट मिलन जाधव अक्षय के साथ करीब15 सालों से काम कर रहे थे। अक्षय ने सोशल मीडिया पर एक मिलन जाधव के साथ एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ‘तुम हमेशा अपने फंकी हेयरस्टाइल और मुस्कान के साथ भीड़ के बाहर खड़े रहे।
हमेशा यह सुनिश्चित किया कि मेरा एक बार भी खराब ना हो। सेट की जिंदगी, मेरा हेयरड्रेसर पिछले 15 सालों से मेरे साथ था... मिलन जाधव। यकीन नहीं हो रहा कि तुम हमें छोड़कर चले गए। मैं तुम्हें मिस करूंगा मिलानो। ओम शांति।‘ इस पोस्ट के बाद कई सेलेब्स ने कमेंट्स भी किया है।
देखें...