DevBhoomi Insider Desk • Fri, 7 Jan 2022 7:00 am IST
सैंपलिंग बढ़ाएं, कांटेक्ट ट्रेसिंग में कोताही न बरतें
कोरोना संक्रमण में निरंतर हो रही बढ़ोत्तरी ने जिला प्रशासन के माथे पर बल डाल दिए हैं। जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने संक्रमण की रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि सैंपलिंग बढ़ाई जाए। साथ ही अधिकारियों को हिदायत दी कि कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की कांटेक्ट ट्रेसिंग में किसी तरह की कोताही न बरती जाए।