बागेश्वर: कांग्रेस नेता बालकृष्ण ने सस्ता गल्ला विक्रेताओं की मांगों का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा। उपजिलाधिकारी के माध्यम से भेजे गए ज्ञापन में उन्होंने कहा कि गल्ला विक्रेताओं को सरकार भाड़ा तक नहीं दे रही है। हड़ताल करने पर नोटिस देने की धमकी दे रही है। ऐसी सरकार के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता हल्ला बोलेंगे। गल्ला विक्रेतओं का अहित नहीं होने देंगे। । भेजे गए ज्ञापन में जल्द सस्ता गल्ला विक्रेताओं की अनदेखी कर आम जनता को हो रही समस्या के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया।