देहरादून: उत्तराखंड सरकार केंद्र की मदद से दो नए शहरों को तैयार करने की कोशिशों में जुटी हुई है. खास बात यह है कि राज्य के प्रस्ताव के बाद केंद्र ने भी प्रदेश में दो चिन्हित क्षेत्रों का सर्वेक्षण करने का फैसला किया है और जल्द ही उत्तराखंड में केंद्र सरकार की टीम सर्वेक्षण के लिए पहुंच सकती है. उधर हिमालयी राज्य होने के चलते प्रदेश सरकार को केंद्र सरकार अतिरिक्त मदद भी करेगी.डोईवाला क्षेत्र नए शहर के लिए चिन्हित: उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के 2 क्षेत्रों में नए शहरों को स्थापित करने के लिए केंद्र से मदद मिलने की उम्मीद जताई है. बता दें कि देशभर में 9 नए शहरों को स्थापित किया जाना है. जिसके लिए उत्तराखंड सरकार की तरफ से केंद्र को प्रस्ताव भेजे गए थे. इस कड़ी में आवास विभाग की तरफ से भेजे गए प्रस्ताव के बाद प्रदेश में 2 नए शहरों को स्थापित करने के लिए केंद्र से फाइनल मंजूरी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं राज्य सरकार की तरफ से काशीपुर और देहरादून में डोईवाला क्षेत्र को नए शहरों के लिए चिन्हित किया गया है.