Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 8 Jan 2022 11:30 am IST


कोविड टीकाकरण को लेकर महाभियान


रुद्रप्रयाग: कोविड टीकाकरण को लेकर 18 प्लस आयु वर्ग का शत-प्रतिशत पूर्ण कोविड टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए शुक्रवार को महाभियान चलाया गया। इसके लिए 40 स्थानों पर कोविड टीकाकरण का आयोजन किया हुआ। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा़ बीके शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया था कि जनपद में 18 प्लस आयु वर्ग के कोविड टीकाकरण महाअभियान के लिए शुक्रवार को अगस्त्यमुनि ब्लॉक में जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग, सीएचसी अगस्त्यमुनि, एपीएचसी चंद्रनगर, एपीएचसी बावई, एसएडी तिलवाड़ा, एसएडी सतेराखाल, सब सेंटर गणेशनगर, एपीएचसी खेड़ाखाल, सब सेंटर चोपता, एसएडी कांडई दसज्यूला समेत कुल 40 स्थानों पर टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।