Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 31 Oct 2022 11:35 am IST


चेहरे पर लगाएं ये घरेलू फेस पैक, मेकअप के बाद भी खराब नहीं होगी स्किन


स्किन का अगर सही तरह से ख्याल न रखा जाए तो ये धीरे-धीरे खराब होने लगती है। खासकर तब जब आप रोजाना मेकअप करते हैं। मेकअप के बाद स्किन को स्पेशल केयर की जरूरत होती है, ताकी चेहरे की चमक बनी रहे। ऐसे में आप घर के बने फेस का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा करने पर स्किन खूबसूरत बनी रहेगी। यहां जानिए स्किन केयर स्पेशल घरेलू फेस पैक की डिटेल्स-

इस घरेलू फेस पैक का करें इस्तेमाल- घंटों मेकअप के बाद स्किन को केयर की जरूरत होती है। ऐसे में आप हल्दी और शहद मिक्स कर फेस मास्क बना सकती हैं। इस फेस पैक को महीने में एक बार अप्लाई करें। हल्दी और शहद दोनों ही स्किन के लिए काफी अच्छे होते हैं। ये चीजें स्किन को काफी हद तक ग्लोइंग बना देती हैं।

इस फेस पैक से चमकाएं चेहरा- अच्छी स्किन के लिए आपको थोड़े बहुत एफर्ट तो करने ही पड़ते हैं। अगर आप बहुत ज्यादा मेकअप करती हैं या फिर आपकी स्किन पर घंटों मेकअप रहता है तो आप क्ले मास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये स्किन से सभी तरह की इम्प्योरिटी को खत्म करने में मदद करते हैं। आप घर में भी क्ले मास्क बना सकते हैं। स्किन को खूबसूरत बनाए रखने के लिए हफ्ते में अलग-अलग तरह के क्ले मास्क ट्राई किए जा सकते हैं। 

इन बातों का भी रखें ध्यान- स्किन को खूबसूरत और फ्लॉलेस बनाए रखने के लिए आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए जैसे दिन भर में खूब सारा पानी पीना। अगर आप दिन भर में खूब पानी पीते हैं तो स्किन पर एक अलग चमक देखने को मिलेगी। इसी के साथ अपने खाने-पीने के शेड्यूल पर ध्यान दें और सबसे जरूरी ये की क्या खा रहे हैं इस पर नजर रखें। अपने रोजाना के रूटीन में  बेसिक स्किन केयर को फॉलो करें।